मुझसे किसी ने वजह पूछी
मेरी संजीदगी की
मुस्कुराहट थी पास मेरे
उस संजीदे सवाल के जवाब में
उसने फिर पूछा
ये आखिर खोना क्या होता है?
मेरा जवाब था
मासूमियत का ना होना ही खोना होता है
उसके सवालों का सिलसिला जारी रहा, बोला उसने
तो फिर प्यार का अर्थ है क्या?
अब ना मुस्कुरा पाया मैं
जवाब में बस चुप ही रहा
उससे अब रहा ना गया, तुनकते हुए कहा
बड़ा गुमान है तुम्हें खुद पर?
मैं बोला ये गुमान नहीं
मासूमियत खोने पर आई संजीदगी का है थोड़ा सा असर
मेरी संजीदगी की
मुस्कुराहट थी पास मेरे
उस संजीदे सवाल के जवाब में
उसने फिर पूछा
ये आखिर खोना क्या होता है?
मेरा जवाब था
मासूमियत का ना होना ही खोना होता है
उसके सवालों का सिलसिला जारी रहा, बोला उसने
तो फिर प्यार का अर्थ है क्या?
अब ना मुस्कुरा पाया मैं
जवाब में बस चुप ही रहा
उससे अब रहा ना गया, तुनकते हुए कहा
बड़ा गुमान है तुम्हें खुद पर?
मैं बोला ये गुमान नहीं
मासूमियत खोने पर आई संजीदगी का है थोड़ा सा असर
Picture Credit: http://fineartamerica.com/featured/innocence-lost-scott-norris.html (by- Scott Norris)
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava
No comments:
Post a Comment