Path to humanity

Path to humanity
We cannot despair of humanity, since we ourselves are human beings. (Albert Einstein)

Wednesday, December 31, 2014

100


99


98


97

अनगिनत दीवारों की परतों को करीब से देखने की ख्वाइश सी जगी है दिल में आज, कल या शायद परसों- इनकी परतों से आंसुओं को बहते देखा था परत दर परत आंसू धुंधले हो चले थे उन्हीं दीवारों के पीछे कहकहों की आवाज़ें गूँज रही थीं उसी गूँज में कहीं किसी का सिसकना मेरी ख्वाइश और दीवार की ज़िन्दगी से अनचाहा मेल खा रही थी

बेपरवाह 'मैं'!
The lonely play

मुझे 'मैं' पसंद नहीं
और मुझमें छिपा वो
दोनों में कोई सामंजस्य ही नहीं
एक कहता- रुक जाओ, दूसरा कहे- बस चलते रहो
अरे कोई इस शोर को भी तो देखो
न सको देख, तो कम से कम सुन तो लो
देखा? सुना?
या आँखें कर लीं बंद
अनसुना कर दिया
बड़ा रहस्यमयी है ये मैं
और ये शोर भी
साठ गाँठ लगती है मुझे तो कुछ इनकी
इंतज़ार है मुझे अब
इस मैं के सो जाने का
इस बेपरवाह
शोर के थम जाने का
फिर आएगी वो नींद
गहरी, मखमली सुनहरी

Picture credit: www.naturemoms.com
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastav

ईश्वर ने मांगी एक दुआ
God, a well wisher

बेहद सहज और सुन्दर कोमल
था उसका एहसास
सारे ग़मों से दूरी हो गयी
खुशियाँ हो गयीं पास
समय ने ली ऐसी छलांग की
हर दिन अपना लागे
और रातों को नजदीक से देखा
वो सरपट दौड़ा भागे
उसके समीप्य में समझा मैंने
अपनापन था कहीं पर छुपा हुआ
अब तक मांगे था इंसान हमेशा
फिर ईश्वर ने मांगी एक दुआ
कि उसका साथ रहे मेरा ही
चाहे सब कुछ छूट ही जाये
बाकी सब तो मोह माया है
जाने जो साधू कहलाए

Picture credit: www.kickofjoy.com
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastav

दोस्ती थी दो दुश्मनों में
Innocent friendship...

दोस्ती थी दो दुश्मनों में
और ईमानदारी भी बहुत थी
उनके रिश्ते में दोस्तों
दिलदारी बहुत थी
किसी को कहते सुना मैंने
वो पहले सिरफ
एक दूसरे को जानते भर थे
समय बीतता गया
अब वो
खुद को नहीं पहचानते भर थे
फिर दुश्मनी का
धीरे धीरे आगाज़ हुआ
दोस्ती पर लगा ग्रहण
अब कोई उनका हमराज़ ना हुआ
साथ देने को तन्हाइयों का साथ
ही दीख पड़ता है उनको
दोस्त थे जब
भुला देते थे हर एक गम को
काश ये दुश्मन
अब फिर से दोस्त बन जाएं
और फिर से वही
एक छोटी सी दुनिया बनाएं

Picture credit: http://t.wallpaperweb.org
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastav

तमाशबीन
The lonely play

तमाशबीनों की दुनिया में
मैंने भी एक खेल था खेला
भीड़ बहुत थी सब ओर वहां पर
पर था मैं बिलकुल अकेला
लोग हंसे जब मैं था रोया
वो और हंसे, मैंने सब खोया
जब मेरे हंसने की बारी आयी
टूटा मेरा ख्वाब सुनहला

Picture credit: www.images.entertainment.ie
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastav

Tuesday, December 30, 2014

निरंकुशता
Absoluteness- The real meaning of love and life

निरंकुश है वो जिसमेँ प्रेम है
कि जैसे गंगा
कि जैसे राधा
इतने पवित्र हैं दोनों
कि जैसे ईश्वर का रूप हो इनमें
आधा आधा
एक निकली थी शिव जटाओं से
दूजी रहती थी श्यामल छाँव में
एक जीवनदायनी गंगा है
दूजी बड़भागिनी सुनंदा है
एक भागीरथी के तप का प्रमाण है
दूजी का प्रेम मनोहर अभिमान है
निरंकुशता ही जीवन का सार है
खोखले जीवन पर कटु प्रहार है
प्रेम साधना का ही प्रतिरूप है
कभी डमरू तो कभी मुरली में ढला रूप है

Picture credit: www.imgion.com and www.baggout.com
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastav

काटों संग फूल
Beautiful Thorn and Flower

राह पर कुछ कांटें
काँटों संग हैं कुछ फूल
दोनों ही कृतियाँ तेरी हैं मालिक
काटें चुनूं या फूल
फूल चुनूं तो महक हाथ आती
काटों से मिलती चुभन है
दूर तलक सोचा तब जाना
इन दोनों का साथ ही जीवन है

फूलों का अर्पण कर देना
और काटों का हो तर्पण
दोनों का समुच्य ही सम्पूर्णता है
जिसमें छिपा है जीवन दर्शन
एक है कोमलता का द्योतक
तो दूजा है शक्ति प्रदाता
जिसने समझा इस अनुपम सत्य को
वो ही महा मनस्वी कहलाता

Picture credit: www.morninglorysunrise.blogspot.in
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Monday, December 29, 2014

...तो क्या हो?
What if, I...?

तारतम्य बिठाने को
यदि मैं बिखर भी जाऊँ तो क्या हो
रोते हुए को हँसाने को
यदि मैं कभी मुस्कुरा ना पाऊँ तो क्या हो

है सब्ज़ बाग़ ये ज़िन्दगी
मैं ये खुद ना समझ पाऊँ तो क्या हो
सारी बातें दिल से ही कहूँ
आँखों से कुछ भी ना समझा पाऊँ तो क्या हो


हुआ जब भी है कोई गुनाह
मैं बस आँखें मूँद के रह जाऊँ तो क्या हो
ना रहे कोई आवाज़ उठाने को
और मैं भी चुप ही रह जाऊँ तो क्या हो

आये शर्म मुझे तो भी मैं
बिलकुल भी ना शरमाऊँ तो क्या हो
जन्नत की बातें सारी उम्र करूँ
पल में दोज़ख ही पहुँच जाऊँ तो क्या हो

Picture credit: www.onewithnow.com
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastav

Saturday, December 27, 2014

करुणा का आँचल
Krishna- Compassion possible

नहीं मिटेगा नहीं मिटेगा चहुंओर फैला अंधियाला
जब तक हृदय पीता रहेगा अमृत रुपी विष का प्याला

नहीं होगी सुबह सुहानी जब जब डसेंगे सर्प विषैले
मृतप्राय हो जायेगा जीवन सबके मन हो जायेंगे मैले

रक्त बहेगा नदियों में तब इंसान जानवर बन जायेगा
एक दूसरे को चीरेगा बिन मारे फिर वो खायेगा

प्रेम रहेगा जंजीरों में, विश्वासघात सुन्दर आसन पर होगा
करुणा भी अब मौन रहेगी चहुंओर दुःशासन होगा

**************************************

अंधियाले की बात निराली तब है जब तक दीप नहीं है
एक किरण के आ जाने से अंधियाले का अस्तित्व नहीं है

सुबह सुहानी हो ही जाती यदि सर्पों को कुचला जाता
जीवन मृत्यु सार सत्य है कोई इनसे बच नहीं पाता

नदियों में शीतल जल होता यदि कहीं रक्तपात ना होता
इंसान भी इंसान ही होता, जानवर का साथ ना होता

जंजीरें प्रेम की टूट ही जाती, विश्वासघात भी मूर्छित होता
करुणा का आँचल शब्दों संग कृष्ण भाव से अर्जित होता

Picture credit: www.fantheember.com
(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Wednesday, December 24, 2014

मृत सवेरा और मसीह
The dead dawn and Christ

विस्मृत करती हैं मुझे कुछ छोटी छोटी सी बातें
जैसे नदिया क्यों बहती है और क्यों होती हैं रातें
क्यों आता है सुख, और आकर जाता ही क्यों है
इन सबका कारण मैं नहीं इन सबका कारण तू है

क्यों ठिठुरन इतनी बढ़ती है कि मानव सो ही जाता है

क्यों सवेरा होने पर वो घनघोर अँधेरा पाता है
क्यों हृदय विदारक घटनाएं हर रोज यहाँ पर होती है
जब सारी दुनिया सोती है क्यों सच्चाई अकेली रोती है

क्यों होता है क्रोध का जन्म जब करुणा तेरी ही संतान है

ये तेरी ही तो करनी थी अब क्यों तू इतना हैरान है
क्यों अग्नि की बरसातें हैं जब शीतल जल भी होता है
क्यों सब कुछ इतना मुश्किल है जब जीवन सरल ही होता है

क्यों होता है ये युद्ध धरा पर, क्यों रक्त कटारें चलती हैं

क्यों नित दिन कोई नाहक मरता है, ना हृदय दीवारें पिघलती हैं
क्यों होता है आसाम यहाँ जब सघन अँधेरा होता है
क्यों यीशु के जन्म से पहले एक मृत सवेरा होता है

Picture credit: www.ibtimes.com



(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Monday, December 22, 2014

Do you read me?

I saw you again, in my dreams. You did not fight with me today but you loved me. You were caressing me with all your heart. And your hug; it was all the same that you used to pour over me every time we met. I wanted to but could not find mere a second of your fake love. It was all true that I always saw in you. I was telling you when we first met and you were late, to bring me those beautiful red roses.
Roses! Our love is no different of that bunch of roses. It had beauty and fragrance. It had the power to sustain among thorns of life. But It had a true life that it had to end one day.
"I kill you."- you said that to me. And I could only smile. You winked. I smiled. You smiled. I smile even today when I saw you again, in my dreams.
"Do you read me?"- I asked.
I had to wake up, you never replied.

Picture credit: www.viwallpaper.com

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Wednesday, December 17, 2014

पेशावर की लाल धरती
Peshawar- The Massacre


छद्म था वो आवरण
जिसपर चढ़ा था स्वर्ण रंग
कीचड़ सा था उनका हृदय
मिथ्या रंगों का क्या करे
नयन हुए थे चकाचौंध
बढ़ चला उनको वो रौंद
गतिहीन थी उसकी ये चाल
धरती हुई थी रक्त लाल
सूना था आँचल सूखे थे आंसू
सब छिन गया किसको क्या बांटू
दुनिया भी चीखी ईश्वर भी रोया
किसने क्या पाया किसने क्या खोया
अब अति हुई और बहुत हुई
अब खुल चुकी है सारी कलई
घट भर चुका है पाप का
अमानवीयता की हर बात का
क्रूरता अपने चरम पर है
क्या बात सिर्फ धरम पर है?

Picture credit: http://www.vocativ.com

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Monday, December 15, 2014

और फिर एक सुबह हुई
The New Dawn

और फिर एक सुबह हुई
लंबी कारी रात के बाद
जब पसरा हुआ था सन्नाटा
और दूर कहीं सियारों की आवाज़ें
रह रहकर भयाक्रांत कर रहीं थीं
ढिबरी की जलती बुझती रौशनी
सांय सांय करती हवा
और खरखराते उड़ते पत्तों की आवाज़ें
रीती हुई ज़िन्दगी की
अनकही कहानियां कह रहे थे
अंगीठी में जल चुकी
पुरानी लकड़ी की राख की महक
उनकी सिंकन से सखत पीले हुए हाथ
मन के आँगन को
कोमल कर देना चाहती थीं
पर क्या भूखा तन
सहमा, रोता बचपन
इस विचार से अनभिज्ञ नहीं था
कि सुबह तो होनी ही थी

और फिर एक सुबह हुई
सियारों ने चीखना बंद कर दिया अब
भय भी था मिट चुका तब तक
ताख को अपनी कालिमा देकर
बुझ चुकी थी ढिबरी भी
नहीं थी अब कोई महक
जल चुकी पुरानी लकड़ियों की
ना चल रही थी कोई हवा
ना उड़ रहे एक भी पत्ते
सखत हुए पीले हाथ
अब तक थे मर चुके
संजोये हुए अपने हाथों में
अपने ही अंश को
और धुंए से काला हुआ आंसू
सूखकर भी ना भुला पाया इस दंश को
रह गयी थी तो बस
एक सुबह- भूखी मरी हुई
और विचारों की वही अनभिज्ञता

Picture credit: www.en.auschwitz.org

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Friday, December 12, 2014

The hug




It has happened with us, rather we have experienced it a few times. In real a very few.
First, when we born. It has something in it, something unique, something Godly in nature. Its uniqueness is it's USP, not the selling proposition but the unique surviving paradigm that God has fruited us with. The power of its feel is warm in any bad phase of life which awakens our hearts whenever we are literally shivering of coldness in life.
Since the impractical practicality has bared us to be emotional with each other we have to understand, sometimes intentions are meant to be fake and unreal. Then intentions has nothing to do with emotions but to play with it.
Now if we talk about a child, the cycle gets completed. If you flip the pages of your life to the very first page you will get to know that it was all true. The same warm feeling touches your heart once again. It has same power as it had then.

The hug.
A mother's hug, a child's hug.
An emotional hug.
A hug when someone cries.
A hug when we smile.
A hug in faith.
A hug of love trait.
A hug when we are low.
A hug when the eyes get closed.

Picture credit: www.hdwallpapers.in

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Thursday, December 11, 2014

The reality check- All is Black


The day and the night seems to be together at times but are they really so, together. I have asked this question many a times to myself. Somehow, I almost got the answer once. I was about to reach that conclusion and suddenly what I saw, the emptiness between them. The connecting thread was broken into pieces that might have shown their reality.
They are now complete in nature; on the other hand none is indeed. I'm skeptical though I'm not confused rather quiet sure that they never meant to be together. How it all started and when or even it ever started in real or not? These answers shall have an essence of strangeness in them.
What if one day they meet again, what if one night they know each other? Not possible; people says so moreover science proves it. Laughter! I don’t consider science or people or anything superior than Him, The creator. Does He exist? Period.
And to challenge their distinct existence one has to sleep considering the fact that all is black which won’t really differentiate their co-existence but prove it. This contradiction will be the answer of togetherness.
The day and the night are one.

Picture credit: www.favim.com/image/465849/

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Tuesday, December 9, 2014

ज़िन्दगी फिर से गुलज़ार होगी
The day will come, soon

उन चंद मुश्किलों की फ़िज़ाओं में गुम होकर
उसने अपने अंदर सहमी हुई ताक़त को नज़रअंदाज़ कर दिया
वो भूल गया कि ये वही था जिसने
उन तमाम गुमनामियों को ज़िंदगानियों में था कभी तब्दील किया

तब वो सहमे थे, और डरे भी थे अपनी हार की नुमाइशों पर
और इसने ही संभाला था उन्हें अपने प्यार की पैमाइशों पर
आज वक़्त है उसे खुद का क़द्र करने की
वो वक़्त दूर नहीं जब ज़िन्दगी फिर से गुलज़ार होगी

Picture credit: www.easybranches.com

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Monday, December 8, 2014

एक उनींदी सी आह
A tale of last sigh


आँखों का गरम पानी क्यों रह रहकर तुम्हारे कोरों पर रुकता है?
फूल मुरझाकर टूटता है, बिखरता है पर सदा यूँ ही महकता है
क्यों तुम्हारे अंदर की आंधी उदासी से भरी होती है
आंधियाँ जब थमती हैं जिंदगी को नई दिशाएं मिलती है
एक उनींदी भरी आह मुझसे बोली

ये आँखों का पानी नहीं समंदर है मेरी आहत भावनाओं का
फूलों का महकना यदि सत्य है तो आखिर वो जीवित ही क्यों होता है
यदि आंधी ना होती उदासी में तो दुनिया सदा ही रोती रहती
जिंदगी जब थमती है तो दिशाएं भी बिखर जाया है करती
मेरे उत्तर को सुनकर आह मंद पड़ गयी

Picture credit: www.livelightbeing.com

(Note- No part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava