Path to humanity

Path to humanity
We cannot despair of humanity, since we ourselves are human beings. (Albert Einstein)

Monday, December 31, 2012

तन्हां कहीं... Lost somewhere


एक बार फिर से
तुम साथ देने आ गयी
मन के छिपे कोरों से
याद तेरी आ गयी
झुठलाता हूँ मैं हर दम तुमको
रह रह कर हंस भी लेता हूँ
मेरे सपनों की दुनिया में
न जाने तू क्यूँ छा गयी
उन दरख्तों की खुशबु में
गुमसुम सा यूँ ही बैठा था
कहने को यूँ तो सब कुछ था
ना जाने तू क्यूँ शरमा गयी
हर अन्धियाले के बाद की दुनिया
यूँ काली होगी, ना सोचा था
मेरे दिल की हर धड़कन में अब
रहती है तू तन्हां कहीं...

Friday, November 30, 2012

November Rain



'Cause nothin' lasts forever
And we both know hearts can change
And it's hard to hold a candle
In the cold November rain

So if you want to love me
Then darlin' don't refrain
Or I'll just end up walkin'
In the cold November rain

So never mind the darkness
We still can find a way
'Cause nothin' lasts forever
Even cold November rain.....


                                       --Guns N' Roses, November Rain

Friday, November 23, 2012

then, now and ever, Forever ...



I don't want you, I don't want you at all,
coz' you are mine, no matter how far you are.
You are there in those beautiful moments of my life,
then, now and ever, forever...
I don't miss you, I don't miss you at all,
coz' you are in me, so deep into my heart.
You are there in those beautiful smiles of mine,
then, now and ever, forever...

I don't like you, I don't like you at all,
coz' you gave up on me, and broke my heart.
You are there in those beautiful cries and sighs,
then, now and ever, forever...
I don't love you, I don't love you at all,
coz' your love completes me, and my heart.
You are still there in those beautiful dreams,
then, now and ever, forever...

Wednesday, November 21, 2012

God and His play...



I am outta town for a while,
have to cover a long path, its just a few miles.
This town is full of anxiety and dust,
once said and got no trust.
The path itself is not so easy,
one have to walk again n' again like crazy.
This search for life has no end ever,
was is, failed but can't waste a tear.

I am outta my thoughts with that smile,
rest is up to you God, its your beguile.
Thoughts are like hell sometimes
waiting for that pretty sunshine.
O' God! Only you are my all,
rest  is just race n' its crawl.
This happiness will be mine one day
calm, no anger; watching His play.

Monday, October 22, 2012

भविष्य का गर्भ Beautiful Future



नहीं जानता था मैं तुम्हें
पहचानता था,
अभी भी संशय है मुझे
संशय है
या है विश्वास?
नहीं होता
कोई इतना अलग
जो बन जाए कुछ खास
एकाएक
बदलाव देखा, मैंने तुझमें
विश्वास तो था
कि ये तुम ही हो
किन्तु धूमिल होने में इसे
एक क्षण भी ना लगा
समझाया मैंने
मन को अपने
कि हो ना हो,
ये तुममें छिपा 'तुम' है
जो सत्य असत्य के भंवर में
फंसा हुआ, ढूंढ रहा है
स्वयं में 'स्वयं' का प्रतिरूप 
विकलांत, अशांत
चला जा रहा है
असीम की ओर
अनवरत अशब्द
उद्वेलित है खुद में
परन्तु है निश्चिन्त
और देख रहा है सुन्दर
भविष्य का गर्भ!

Forever Strongest



How easy it is to hate...
to accept dirty games of fate.
To be jealous of what they have,
And to mock on your fellows,
your mates.
its not race,
Life is what you make.
Following your heart,
making your own space.
Being the greatest of what you can!
Try holding the breath-
if you can hold it to the longest,
just to prove-
You are the Strongest!!

                                          By- Lokesh 'human at core'

Monday, October 8, 2012

Sibling property RULES



If I like it, it’s mine.
if I am holding it, it’s mine.
if I can take it from you, it’s mine.
if I had it a little while ago, its mine.
if I am chewing something up, the pieces are mine.
if it’s mine, it must never appear to be yours anyway
if it looks like mine, its mine.
if you are playing with something,
-and put it down, it automatically becomes mine.
If it’s broken, it’s yours.

                                                                    By Lokesh - human at core

I wish to live again...



My eyes never blinked, that I would be left alone
I saw those stars in the sky, glittering on their own.
Some of 'em are shining and some are fading
Like, life- living and crawling towards the ending.

Everybody ends on their own, left alone but
only memories are precious when eyes rest shut.
Else is hurting most of the times O' Christ-
Living life is Love, hidden in its price.

To lose, to win are parts of life's-game
to Love is serene without excuses lame.
Thought of this immortal truth for a while,
it was lost somewhere my Love, my Precious smile.

I wish to live again in this gorgeous world
 now I am dead; is truth. But not my heart.
Oh God! I hate you that you love me so much
My heart would die in pain without your touch.

Sunday, September 30, 2012

Day and Night...


Days, O' pretty days,
Why are so rude that singing my song.
Its mine, only mine
it took my heart to reach this long
I hate you, I hate you for this;
the reason behind, is so strong.
I won't let you do this, I won't
You remind me of someone, I am no wrong.

Night, O' nighty night
Why you so dark, still so calm.
Its me, only me
to overcome you, with my precious dawn.
I love you, I love you for sure;
find you nowhere, where have you gone?
I won't let you go, I won't
touch me just once, wanna feel your warmth.

Saturday, September 29, 2012

वो यादें...Those Memories...






कितना अनोखा सा था, वो तुम्हारा यूँ मुस्कुराना
आँखों ही आँखों में दिल की हर बात कह जाना
तुम्हारा मुझे बेफिक्री में गले लगाना
हौले से मेरे हर गम को ख़ुशी बनाना

तुम्हारा दूर जाना इतना अखर क्यूँ रहा है मुझे
फिर से करीब आ जाओ तुम मेरे
उन्हीं खुशियों का साथ फिर से होगा
तमन्नाओं से ये दिल फिर महकेगा

तुम्हारे हाथों की नरमी अब भी बाकी है मुझमें
याद हैं मुझे साथ खायी सारी कसमें
इस अनोखे से  एहसास में ये कैसा खालीपन है
तेरी खुशियों से जुड़ा अब सारा जीवन है

तुम्हारी गोद में सर रखने को जी चाहता है
बंद आँखों से ये सपना जीने को जी चाहता है
सपनों में मुझसे तू हज़ार बातें कहती है
दूर है मुझसे पर मेरे साथ ही रहती है



Friday, September 28, 2012

फिर लौटे हैं वो लम्हें...Memories are back


फिर लौटे हैं वो लम्हें
यादों की शामों के साथ
फिर एक बार चाहूँ मैं हरदम
छिपना तेरे दिल के पास

छू लो मेरे मन को तुम फिर से
कहनी है तुमसे वो बात
कह न सका तुमसे जो अब तक
अंधियारे सी वो काली रात

महक तुम्हारी मुझमें है अब
कसक तुम्हारी है अज्ञात
ना जाने क्यूँ चाहूँ मैं इतना
हर पल बस तेरा ही साथ

आँखें बंद हैं तो फिर क्यूँ
पकड़ा है तुमने ये हाथ
ना जाना चाहूँ तुमसे अब दूर
सुनलो मेरी बस ये बात

Tuesday, September 25, 2012

I wish, I could...



I wish I could bring those times back
where all was soothing to my heart.
Eyes were wet but glitter in your smile
I love you my Love, right from the start.

I wish I could cuddle you one more time
could feel your warmth deep into my heart.
Your touch is my poem and its rhyme
I miss you my Love, lost in this desert.

I wish I could see you once again in my life
could care for you from the core of my heart.
My tears are nothing but you are my shine
I want you my Love, I am your part.

I wish I could hear you calling my name
could hold you for lifetime and your heart
Be with me forever, its just time
I pledge you my Love, life is no short.

Monday, September 24, 2012

~~~तुम्हारा यूँ खिलखिलाना .~~~When you laugh~~~



तुम्हारा यूँ
खिलखिलाकर हँसना
याद दिलाता है मुझे
सुबह के ठंडे झोंकें की
सूरज की पहली किरणों  की
सरसराती पत्तियों की
चिड़ियों के चेहचहाने की
दिल में सुकून समा जाने की

इस मंदिर की घंटियाँ
चारों ओर फैली फूलों की खुशबुएँ
याद दिलाती हैं मुझे
उस पवित्र एहसास की
जीने की आस की
आगे बढ़ने के अभ्यास की
दूर होते त्रास की
डूबते की सांस की

लगता तो नहीं
सच है या नहीं, पता नहीं
आज भी याद है मुझे
ये खिलखिलाहट
सिर्फ मैं समझ सकता था-
कितने भी शोर में
संसार के ओर छोर में
बादल घनघोर में

मनुहार है तुमसे
हंसी, अब तुम मेरे पास रहो
यहाँ हवा ठंडी है,
सूरज की किरणें हैं
कोमल पत्तियां,
चिड़ियों की बोली
हर वक़्त है हंसी ठिठोली
और आकाश में बिछी सतरंगी रंगोली

Sunday, September 23, 2012

व्यथित हूँ...'Restless', I am...


इन श्रृंखलाओं से व्यथित हूँ मैं
आस की, प्रहास की-
हर वक़्त मिटटी सांस की
सोचता हूँ अब रख छोड़ू
अपने तरकश के सारे तीर
तोड़ दूँ इन प्रभंजनो को
सारी वर्जनाओं को,
इन लहरों में उठती गिरती कामनाओं को
गहरी नींद से यकायक उठना
अब कोमल नहीं लगता
तब बात और थी-
जब मुस्कुरा उठता था
उस चमक को देखकर
उन शब्दों का मखमली एहसास
कानों में शहद की भांति घुला हुआ है
जो अब रक्तिम हो चला है
एक टीस सी है-
गहरी, बहुत गहरी
ये युद्ध नीति किसी काम की नहीं
स्वयं से लड़ना इतना आसन भी नहीं
सहस्त्र शब्दों के भंवर में फंसा हुआ
ये अशस्त्र शब्द, डरा सहमा सा
टकटकी बांधें शुन्य की ओर 
सत्य की छाँव टटोल रहा है
वास्तविकता को झुठलाता
इसका ह्रदय स्वयं को तोल रहा है
अंधकार में बढ़ना, रौशनी के बिना
अनवरत अशांत,
विकल विफलता का द्योतक है
धैर्यशील मनुष्य की भांति
ये शब्द अपने यथार्थ पाना चाहता है
अंत तक ही सही

Saturday, September 22, 2012

I am yours, forever...


I am not asking to forgive me
I am asking you to understand
that I was wrong for sure
but not my heart to be blamed.

It was me all the time, believe me
I am asking you to hold my hand
forever, after this beautiful life too.
I have taken, its your turn to take a stand.

I am not asking to come back to me
Just want to feel that one second
When you said that you are mine
and touched my heart from that instant.

I am not asking to love me
All I can ask is to be your man.
I am yours forever my life
Waiting for you every moment.

Friday, September 21, 2012

एक नन्ही परी आई है


एक नन्ही परी आई है
सपनों की नदिया से
खुशियों की नाव पर
एक नन्ही परी आई है
देखा जब मैंने इसको
हंसी का जहाँ पाया
हौले से छू लूँ गालों को
कोमल एहसास है छाया

छोटी सी उंगलियाँ इसकी
कितनी नरम होंगी
गुलाबी चेहरे की रौनक से
सौ बातें कहेंगी
ले लूँ इसे बाहों में अपने
ये कैसी ख़ुशी छायी है
दूर सलोने देश से
एक  नन्ही परी आई है

Thursday, September 20, 2012

lost- Love and Hope!



Heart, why are you smiling
when there is a little hope-
hope to live, hope to love
and breaking all steady rocks.

You try, you may fall
you have to reach the eternity.
Now, that you have gone
but not your love in me.

Still can feel that love breeze
through my hairs, in my eyes
Its destiny that made it teary,
lost Love! You have to rise.

Once I said, 'You are mine
I think of you and I pray
to be together, to be happy
each moment, every night and day.

Wednesday, September 19, 2012

Friend, Hold my heart...



Friend, where have you gone...
I couldn't find you anywhere.
Eyes shut, and you are beside me
Will lose you, if I mere touch you dear.
This fear kills me; day, everyday
No one is here to wipe my tears
Saw you once, in my dream
Holding my hand like forever.

Pearl, is it you...
I couldn’t bind you ever
Felt your fragrance, hugged you tight
I was not, but you were clear
This feeling soothes me, when you say-
You are my all, to care.
Never leave me in my dreams
Hold my heart like never.

Tuesday, September 18, 2012

गीली रेत...Lost name...


जैसे मैं तुमसे मिला नहीं
जो भी है, पर ये सच तो नहीं।
लौटकर फिर वापिस आये तुम
गीली रेत पर लिखे नाम ढूंढते
पर वो तो कब का मिट चुका
छोटे बच्चों के पैरों तले
या कभी उनकी ख़ुशी का घरोंदा बनके
जोड़े थे जिन सपनों के तिनके
हाँ वो हर बार टूट जाता था
पर फिर से जुड़ने के लिए
दोष नहीं ये किसी का भी
सीमाओं की आड़ लिए

जब मैं तुमसे पहली बार मिला
चुप था, हौले से मुस्काया था
बचपन से जो सपना देखा था
उसको जीभर के गले लगाया था
बेफिक्र था अपनी मस्ती में
सोकर भी जगता रहता था
कोयल सी मीठी बोली सुन
रोकर भी हँसता रहता था
ये सब सच है, पर दूर हो तुम
मैं टूटा हूँ पर खुश भी हूँ
इन कोमल खुशियों की छांव में
हँसता हूँ, बस और क्या कहूँ

Monday, September 17, 2012

मूक कहानी...Story without words...



बिन शब्दों के कहता वो मुझसे
सुन लो मेरी मूक कहानी
बात पुरानी बीत गयी जो
दिल ने मेरे सच है मानी
छोटे कोमल हाथों को छूकर
मैंने तेरा मन पहचाना
उन गहरी आँखों के अन्दर
दुनिया देखी सच को जाना

बातें तुमसे करता था जब
बिन शब्दों के बस चुप रहकर
तुमने भी तो गले लगाया
मुझको अपना जीवन कहकर
मेरा साथी है हर पल का
माथे का वो निशान तुम्हारा
इन आँखों की नमी को सुनकर
शब्दों से ये मन है हारा।

Sunday, September 16, 2012

Elizabeth Gilbert: Your elusive creative genius

मीठी यादें...Sweet Memories...


तुमसे है मेरी सुबह, तुमसे है मेरी हर शाम
तुम बिन एक पल भी जियूं, है नहीं आसां
रात वो काली बीत गयी, उन मीठी यादों के सहारे
पर ऐसा क्यूँ हुआ, क्यूँ हम इस वक़्त से हारे
तुझमें जिया है जीवन मैंने, सपना सच्चा प्यारा सा
तुम नहीं हो पास मेरे अब, पर मैं हूँ तुम्हारा सा
याद तेरी सुकून है मेरा, कंधे पर वो सर रख लेना
तेरे कोमल पैरों को छूकर, आँखों से नदियों का बहना

तुमसे ही है जीवन मेरा, तुमसे है दिल का आराम
तुम बिन एक पल भी जियूं, है नहीं आसां
तुमसे बातें करके अब मैं, हंस भी तो लेता हूँ
आँखें बंद किये बस सपनों में खोया रहता हूँ
कल तेरे हाथों को छूकर, अन्दर तक कुछ कुंहक उठा
आँख खुली तो देखा मैंने, हाथ गुलाबी महकता सा
याद तेरी आस है मेरी, दुनिया पूरी होने की
सुन लो मुझको बस एक पल को, आँखों की ये भरी नदी!!

Sunday, September 9, 2012

कितने दिन बीत गए...Days are gone...


इस मुलायम घास पर चले
कितने दिन बीत गए
लगता है,
जैसे ये कल की ही तो बात है
पहले पहल मैं सोचता
पैरों में ये ठंडी नमी सी क्यूँ है
किसी ने कहा-
रात, सारी रात रोती रही
अपनी सारी नमी को
ओस की बूंदों का रूप देकर
घास पर संजोती रही
फिर लगता,
किसी के आंसुओ को
यूँ पैरों तले रौंदना
'उसे' कितना दर्द देता होगा
आंसुओ की सारी शीतलता
पैरों को छूकर, मन तक पहुँचती थी
ये एहसास, रात का सुकून है
पर रात तो काली है
सुकून देना उसके बस की बात नहीं
भ्रम था ये मेरा-
रात न होती तो सुबह क्यूँ आती
दोनों हैं बस एक पल के साथी
सुबह शीतल है
तो रात शांति का रूप है
इसकी ये नमी
फिर एक बार घास पर उतर आई है
पर मेरी हिम्मत नहीं
इस पर चलने की
और शायद अब इसकी
कोई ज़रूरत भी नहीं