Path to humanity

Path to humanity
We cannot despair of humanity, since we ourselves are human beings. (Albert Einstein)

Tuesday, September 30, 2014

बातों की बातें- Beautiful talks


किन बातों की बात करूँ मैं
वो तो सारी झूठी थीं
आँख खुली तो जाना मैंने
दुनिया खुद से रूठी थी
रूठा तो मैं भी था खुद से
दिन भी बीते बरस हुए
सागर संग मिलकर ये अंखियाँ
रोकर भी हंस लेती थीं

चार पलों का जीवन प्यारा
पल भर में ही मूँद गया
बाद हुआ क्या किसे पता है
जो जाने अमृत बूँद हुआ
रह जाती हैं बातों की यादें
बिन श्वासों के जान लिया
कुंहुंक उठी है हृदय धरा अब
बातों का महत्त पहचान लिया

Picture credit: www.hdhut.blogspot.com

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Monday, September 29, 2014

अनुभूति The realization



(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Hell with emotions!

My love is very calculative.
But my emotions are illiterate.
And I am bored.
Every time I try to make it understand the logic of love, it shows me path of failure.

What if emotions are dead and love wins?
After all- love is above all faiths. It is Godly in nature. The ultimate truth.

Emotions? Hell with emotions!

Picture credit: www.careerjoy.com

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

I Love You* (*conditions applied)


"So many preconditions for love, of love but no love.
That day when I first loved you,
I had only one thing in my mind- 'I love you.'
But I was naive that I believed myself.
I should also had some preconditions for love, of love but no love.
And I am sure you could have been with me forever."

The pieces of his anger filled letter tells her, his all emotions- but of no use now. They were meant to be together. It was meaningless though.


Picture credit: www.mazeoflove.com


(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Sunday, September 28, 2014

Mere One Sentence

"I was told to write one sentence to make her understand how my poems are related with every single word that she pours over me filled with every fragrance of life I want and I see a lot many things when I close my eyes- I see you; what if I close it forever that this treasure may remain with me till the eternity and no God could ever dare to snatch it from me."


She was naughty, bubbly and full of life. And she could not understand him. She could not understand what he always wanted to let her feel about her ambitions, about her dreams, about her own self that she was a girl of honor and pride to her parents.

He loved her, she could not understand.
What a pity.


The circle of life was broken. He had died. Alas!


His poems lived in every single word that she says in her prayers for the humanity.
His love lived.


Picture credit: www.mindbodygreen.com



(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Inner Peace

I saw him today. He was restless.
He seemed bit confused too.
I think that pain in him is still alive,
However he once said- 'it died'.
But he never told me how.
I think he is alone, but he usually
do not show his real self.
Once I fought with him
for all this unnecessary ego in him
Coz' I know he cries sometimes.
The conflict between world and him
tells the real story.
He is spontaneous in his nature.
and I should not be missing him anyway.
I have a question, please answer me.
Inner Peace, where have you gone?


Picture credit: www.finerminds.com

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Saturday, September 27, 2014

झूठा शायर Poet, a liar.


'Barish' only for you, you know why?

किसी को तो
कुछ भूल ही गया
अपनी कही हर एक बात
मुझसे किया हर एक वादा
क्या समझता है वो खुद को
बड़ा आया
झूठा शायर

बातें ही हैं उसके पास
और कुछ भी नहीं
ना प्यार, ना दुलार
और अब तो 'ना ही मैं'
मुझे इंकार नहीं
उसकी ज़ेहनियत से
और उसकी हर बात में छिपी
झूठी मोहब्बत से
बड़ा जालसाज़ है वो
पर ये मेरा दिल-
क्या करूँ मैं इसका
समझा समझा के
हार ही गयी हूँ.
इंतज़ार ही करता रहता है,
उसके बस कुछ कह देने का
और हो सके तो मेरा होने का
पर,
क्या समझता है वो खुद को
बड़ा आया
झूठा शायर

मैं ठहरी मासूम दिल की
मुझमें नहीं है
इतनी नफरत उसके लिए
मैं तो बस
उसकी हंसी में
अपना अक्स देखती हूँ
उसे..हाँ दो पल तो सोचती हूँ
और वो
हर बार भूल जाता है मुझे
ठीक है मत रखना याद
मैं भी नहीं रखूंगी याद उसे
देख लेना
पर क्यूँ कर रहा है वो ऐसा
क्या समझता है वो खुद को
बड़ा आया
झूठा शायर

Picture credit: www.ahmadiyyatimes.blogspot.in

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)


© Snehil Srivastava

Friday, September 26, 2014

Lies lived. Truth died.

"The real truth behind every 'truth' is scripted in mind, many times. It seems very easy for them to tell a lie for everything they are trusted with. They fake their care, their love, their concerns for you. And to get what, a little part of all of these worldly happiness. Rather if they might have tried to give these to mere one person it would have directly reached to the Almighty God.
Accomplished!
The true meaning of life, the aim of its existence is complete."

"Whence I found a real 'me' deep inside 'you', you are saying "its not working".
Accomplished! Your mission of destruction is complete.
The truth behind every word you said to me now seems real truth."

Now she want to pour her heart out for him, what he once did.
She is so helpless.
He is dead now and so she is deep inside her heart.
Alas! Lies lived. Truth died.


Picture credit: Facebook page (book)- I love cute love stories.

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)


© Snehil Srivastava

Wednesday, September 24, 2014

बारिश की पहली आहट: Resounding rain

इस बहती बयार की
पहली आहट खनकती सी लगी
कि जैसे आँगन में
काले मेघ घिर आये हों
और फिर बारिश की
उन छोटी छोटी बूंदों का
हौले से मिट्टी को भिगो देना
मिट्टी पर उकेरे गये
हर एक निशान को
जब करीब से देखा तो
हृदय में सोंधी सोंधी महक की
करुणामय अनुभूति हुई
वर्षों से सोयी निष्प्राण भूमि
जैसे सुन्दर फूलों से
आच्छादित हो जाती है

प्रत्याशा का सघन रूप
निराशा को क्षीण कर देता है
मेघों की वाणी में
अपनापन दिखाई देता है
तो क्या
इस पहली आहट का सुकून भी
निरंतरता को द्योतक है
या फिर इस बार
ये मेघ ये बयार ये आहट
ठहराव की नयी अभिव्यंजना रचेगी
और ये बारिश
बस यूँ ही होती रहेगी...होती रहेगी।



Picture credit: http://vaishalisudan.blogspot.in/2012/07/first-rain-of-season.html
                         http://notalentforcertainty.com/

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)


© Snehil Srivastava

The Compassion


"I have seen it in her heart for every tiny entity of this universe and beyond.
When I see a dead leaf, I see her crying for it.
When I see a new birth, I see her smiling.
The purity of her emotions are so intense that I cannot restrain myself to fall for her.
But I have not achieved it yet.
The Compassion.

I wish I could become like her in all possible ways.
And I could see 'that dead leaf' taking birth in my heart again.
I wish I could become compassionate.
I wish..."

It was him who kept everything intact when he was alive like a beautiful, love raising leaf.
While his absence makes her empty when he is a dead leaf now.

- Dedicated to you.
You may not know, who?
But I know, its only you.

Tuesday, September 23, 2014

नमक की बूँदें Meaningless tears?


उन नमक सी बूंदों का यूँ बहना
कुछ याद दिलाता है मुझे
कि जैसे सागर को मिलने को
बेचैन हो ये
उसमें समां जाने को
खुद का अस्तित्व धूमिल कर
उसका हो जाने को
परन्तु इस त्याग की वजह
कोई बताये मुझे
अन्यथा ये कहीं अज्ञात भंवर से
मैत्री भाव न सजा बैठें
सत्य को असत्य की परतों से
ढांक देने पर भी
उसका विक्षोभ क्षणिक नहीं हो जाता
नर्म बूंदों का बहना भी
कभी व्यर्थ नहीं जाता
नियति अगर सागर संग मिलकर
प्रहसन रच भी रही है
तो क्या इसे अपना अंत मानकर
उस अनंत मिलन को नकार देना चाहिए
आखिर ये नमक सी बूँदें-
हंसी ठिठोली की भी तो हो सकती हैं
गालों पर नरम एहसास लिए हुए।
आंसुओं का अर्थ,
क्या कोई समझ सका है?
'मैं' तो नहीं.....आखिर इंसान जो ठहरा।


Picture credit: nikhila-churia.blogspot.com

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Saturday, September 20, 2014

आलू पूरी और ईश्वर


याद है मुझे जब हम
सफ़र पर जाया करते थे
और रस्ते पर रूककर
आलू पूरी खाया करते थे
छोटी बड़ी गाड़ियों की
रेल लगी रहती थी
और मेरी प्यारी माँ मुझे
पुचकार कर कहती थी
बेटा एक और पूरी खा लो
भूखे रह जाओगे
सफ़र लम्बा है आगे मिले ना मिले
फिर क्या खाओगे
फिर कहीं कोई
भूखा दिख जाता था
मैं अपनी एक पूरी
उसे दे आता था
वो तृप्त होकर कहता-
खूब बढ़ो उन्नति करो
कुछ भी बुरा हो
जीवन में आगे बढ़ते रहो
आज वो सीख
एकाएक याद आयी है
बस कुछ नहीं
आलू पूरी खाने की
भूख सी आयी है
ये सफ़र ज़िन्दगी का
कुछ कुछ ऐसा ही है
ईश्वर के निराकार रूप
जैसा ही है।



Picture credit: https://www.youtube.com/watch?v=QlB0EoKgmeY


(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

तुम्हें सोचा तो When I think of you I smile


अभी अभी
जब यूँ गुमसुम सा बैठा हुआ
तुम्हें सोचा
तो हंसी आ गयी मुझे
अब ये ना पूछना क्यों
बता दूंगा तो डाटोगी
नाराज़ हो जाओगी
और मैं
फिर से हंस पडूँगा
ये जो बातें हैं ना
सहज ही है
बहुत मायने ना भी हों इनके
तो भी इनका कुछ तो मोल है
मुट्ठी भर ही सही
जिसमे समा सकती है सारी दुनिया
मेरे हँसने से
शायद तुम भी मुस्कुरा उठती होगी
है ना?
नहीं! अरे भला क्यों?
तो क्या नाराज़ हो जाती हो
फिर भी मुझे भाती हो
इस समझाने को
खरी खोटी सुनाने को
और मुझे भूल जाने को
क्या समझूँ?
मुझे तो ये कुछ और ही लगता है
जैसे पंख फूलों का महकता है
जीवन-कविता को पूरा करने की शक्ति मिलती है
जैसे श्वास अबाध गति से चलती हैं
कहता रहूँ वो सब कुछ
जो अब तक खुद से ही कहा था
मुझमें छुपा मनुष्य
गुमसुम सा बैठा हुआ था
फिर...

तुम्हें सोचा
तो हंसी आ गयी मुझे


Picture credit:http://demortalz.com/2012/11/22/cute-and-lovely-romantic-love-wallpapers/ 

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)

© Snehil Srivastava

Friday, September 19, 2014

बारिश तेरे लफ़्ज़ों की Innocent Rain


इन्हें इल्जाम का नाम दोगेे तो मोहब्बत ना होगी
इस बारिश में भीगने का मज़ा ही कुछ और है
आदत तेरे लफ़्ज़ों की हो तो कोई बात नहीं होती
तेरी तकरारें करने की अदा ही कुछ और है

यूँ मशरूफ रहोगे तो भी तेरी इनायत होगी
तुमसे सब कह देने की वजह ही कुछ और है
आहट तेरी पायल की होती तो कुछ बात होती
गौर से देखो तुम्हें अब तक दिखा कुछ और है

Picture credit: http://www.layoutsparks.com/1/38469/pillow-fight-fun-love.html

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Thursday, September 18, 2014

कुछ बातें- Innocent lover


चलो कुछ बातें करते हैं
कुछ खट्टी कुछ मीठी बातें
कुछ तुम्हारी कुछ मेरी बातें
हाँ जिससे मिट जायें सारी काली रातें
ये जो तुम्हारा हर एक शब्द है
मुझे इतनी ख़ुशी क्यों देता है
जैस मेरे लिए ही बुना गया है
हर एक शब्द
मैं अंजान तो नहीं
तुम ही हो शायद
जो कहती तो हो सब कुछ
पर खुद ही भुला देती हो
एक एक शब्द
फिर से कुछ कहने को
मुझे नई खुशियाँ देने को
हर बार होता है ऐसा
कोई हर बार आता है
फिर ये काला सा बादल
क्यों छा जाता है
तुम बता दो मुझे
सब कुछ जता दो मुझे
एक ठहराव हो
तो बस बात हो कुछ
सारी खुशियाँ झोली में समा जायें
सचमुच
तुम्हारी इन हवा के झोकें जैसी
बातों का पिटारा
कितना ही निराला है
लगता है जैसे
कुछ बहुत सुकून देने वाला है
अब रुक जाऊं क्या साथ तुम्हारे
या फिर....
चलो कुछ बातें करते हैं
कुछ तुम्हारी कुछ मेरी बातें
बारिश में भीगी मिट्टी सी
सोंधी सोंधी बातें


चलो ना...
कुछ बातें करते हैं...
कुछ बातें करते हैं...



Photo Credit- pleiades513.wordpress.com

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Wednesday, September 17, 2014

तेरी मासूम सी ज़िद


तेरे झगड़ने की जिद भी तेरे प्यार जैसी लगती है
हर तकरार के बाद जाने क्यों तू मेरी बाँहों में सिमटती है
अब बस फ़िक्र है तेरी आँखों में आंसू आ ना पाएं
तेरी हर झिड़की तेरे इश्क की खुशबू सी महकती है

तू मांग ले जो कुछ भी चाहे, चाहे तो तू जान भी मांग सकती है
नूर है ये उन आँखों का जो काजल से सजतीं हैं
वादा रहा आखिरी सांस का तुझसे हम आखिर मिल ही जायें
तेरी हंसी में मिली खुशियाँ फिर ये लड़ाईयां क्या कर सकती हैं


Photo Credit: http://demortalz.com/2012/11/22/cute-and-lovely-romantic-love-wallpapers/

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Monday, September 15, 2014

नासमझ- The Innocent liar


यूँ आगोश में लेने को
वो प्यार समझ क्यों बैठे
सांसों के यूँ रुकने को
बेकार समझ ही बैठे
जब भी उनका दीदार हुआ तो
खुद को पूरा पाया है
मौत हुई तो मुस्काकर मुझको
दरिया के पार समझ ही बैठे

औकात नहीं फिर भी वो मुझको
संसार समझ ही बैठे
रहमत थी ऊपर वाले की
वो दिन मेरे बस चार समझ ही बैठे
हँसकर बातें जब करते मुझसे
बेज़ा गुमान हो जाता था
ज़िक्र किया जब गम का मैंने
मेरी हार समझ ही बैठे

Photo credit: fineartamerica.com

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Saturday, September 13, 2014

Past was not innocent.


"I have unfolded my past after many years.
The pages of the mystery 'story' seems darker in every reluctant fold made then.
I had a dream.
Dream of trust.
Trust over my life.
But I cried that I wanted to sleep, forever.
I was innocent. Past was not."

"I will cry in my dreams too if I sleep now. Better to awake.
And never sleep again."

("The past is gone. You are free."- she murmured to herself wiping out a tear drop from his diary. It was already soaked deep into the pages of trust. She was happy now. And so he is, somewhere awaken.)


मैंने बरसों बाद अपने अतीत के पन्नों को पलटा है। इस रहस्यमयी 'कहानी' के तबके पन्नों की हर एक बेमानी तह और भी काली लग रही है। मैंने एक ख़्वाब देखा था। ख़्वाब एक ऐतबार का। ऐतबार ज़िन्दगी पर। पर हर एक आंसू वजह थे मेरी सदा के लिए आने वाली नींद के लिए। मासूमियत थी मुझमें। जो अतीत में नहीं थी।

अगर मैं अब सो गया तो ये आंसू मेरे ख्वाबों में फिर से आएंगे। बेहतर होगा जगे रहने। और दुबारा कभी ना सोना।

("अतीत जा चुका है। तुम आज़ाद हो।"- अपने आंसू की उस बूँद को मिटाते हुए उसने खुद से कहा। आंसू पहले ही ऐतबार के पन्नों में गहरे तक जज़्ब हो चूका था। वो अब खुश थी। और वह भी, कहीं और आँखों में उन्हीं ख्वाबों को लिए हुए।

Photo credit: theparentcue.org and recruitmentbuzz.co.uk

(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Friday, September 12, 2014

मीठी सी वजह An Inspiring Start

बातें ही नहीं मैं भी अजीब हूँ ऐसा लोग कहते हैं
मुझे जो सुने जिसके मैं भी कभी करीब हूँ, लोग नहीं होते हैं
वक़्त की सुनूँ या दिल की, बहुत बार सोचा है
ऐतबार ही तो है शायद, दिल तो ना जाने क्या क्या कहता है

परेशान करने की वजह नहीं मेरे पास ऐ दोस्त
बातें ना भी करें तो कहीं हो न जाये फिर अफ़सोस
कई बार चाहा कह दूँ वो सब कुछ जो किसी से भी ना कहा
कई बार रोका है खुद को कोई तो होगी इसकी मीठी सी वजह

यूँ गुमसुम रहना वक़्त ने सिखा दिया
हर गम चुप सहना उस वजह ने बता दिया
दोस्त की आवाज़ में कुछ तो सुकून होगा
मरहम सा एहसास लिए तुमसा कौन होगा

सजा बस इतनी सी मिली कि सजा नहीं मिली
खुद में गुम रहा कि हँसने की वजह नहीं मिली
अब है इंतज़ार बस आखिरी मुस्कान का
तेरे नाम में छिपा है जवाब हर पहचान का


(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Thursday, September 11, 2014

What's on your mind?




Well, let me think.

Noises, many. Colors, many too.
Happiness, very few?
Satisfaction, like a drop of dew.
Restlessness, I know its not new.

Fragrance of winning a heart.
Sense of loosing it apart.
Waiting for a new start....
Seems like a beautiful art.

This is all in mine.

What's on your mind?


(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

सब कुछ लिखा हुआ है- One Planned Destiny


सब कुछ लिखा हुआ है.....
ये भी लिखा हुआ है

ये मिलना दोस्तों का अरसे बाद
याद आता है जैसे हो कल की ही बात
गले लग जाना हर हार के बाद
रूठकर मनाना चाहे कितनी भी गहरी क्यों ना हो रात
सब कुछ लिखा हुआ है

वो पहली मुलाकात...
अकेले थे जब न कोई था करने को बात
अब भी थे अकेले जब तक तुम नहीं थे साथ
दोस्त तुम हो तो ज़िन्दगी जीने में है कुछ और बात
सब कुछ लिखा हुआ है

अब तो थक गया हूँ इन कामों से
कुछ ऐसा हो जाता के फिर मिलता उन आरामों से
तुम जो थे साथ हर मुश्किल राहों पर
साथ था ऐसा जैसे खुदा की पनाहों में
सब कुछ लिखा हुआ है

ज़िन्दगी है बहुत छोटी ये मुझे पता है
तुम सा ना मिलेगा कोई ये भी मुझे पता है
है ये एक नई शुरुआत ना जाने क्यों लगता है
तुम्हारा साथ हो तो हर गम महकता है

दोस्त, क्या सब कुछ लिखा हुआ है?



Phone credit: From movie Dil Chahta Hai
(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava

Monday, September 8, 2014

बेटी- एक संपूर्ण जीवन



एक अजीब सी पहेली है
कभी साथी कभी सहेली है
दुत्कारने पर भी समझ ना पायी
हर वक़्त अपनों की फ़िक्र उसे उनके पास ले आयी

जनम पर ही अर्थी उसकी सजायी
पर वाह री किस्मत, वो फिर भी जी आयी
माँ ना होती तो उसका क्या होता
फिर आज उसका धुंधला अस्तित्व भी ना होता

बचपन में ही बचपन खो दिया उसने
किताबों के साथ चूल्हा चौका संभाला उसने
अरमानों के पूरे होने का करती रही वो इंतज़ार
हाँ ये वही है, जिसे त्याग के बदले भी मिल ना पाया प्यार

सिवाए रुसवाइयों के उसे कुछ ना मिला
बिना कठिनाइयों के कोई पथ भी ना मिला
फिर भी ठोकरों से वो घबरायी नहीं
अपनी सफलताओं से वो खुशियां लायी नयी



जब कामयाबी आयी उसके पास
मन में उमंग और खुशियों की आस
उस वक़्त डोली में बिठा, कर दिया उसको विदा
और ले लिया उससे वचन, के करेगी अबसे स्वयं को न्योंछावर सदा

उस नए घर में जाकर, अपना लिया उसने सभी को
पर कह ना पायी अपनी पीड़ा किसीको
पीड़ा जो उसने दी जिसे ज़िन्दगी भर का साथ निभाना था
जिसका काम उसे और उसके सपनों को ठुकराना था

फिर माँ बनने की ख़ुशी उसके मुख पर छायी
और बेटी को जन्म देकर खुशियों के लहर थी आयी
फिर दोहरा रहा था ज़माना अपने उसूलों को
खत्म कर देना चाहता था उस नवजात बेटी को

इस बार एक माँ रुक ना पायी
हो खड़ी डटकर, उसने ललकार थी लगायी
कि जिस बेटी को मारना चाहते हो
है वो एक सुनेहरा भविष्य, क्या इतना तुम जानते हो



वो बेटी जो पढ़ लिखकर एक अच्छी संतान साबित होगी
और अपनी सफलताओं से जग को रोशन करेगी
फिर अगले कदम पर किसी का हाथ थामकर उसकी जीवन संगिनी बनेगी
और इस पृथ्वी के जीवन चक्रव्यूह को पुनः रचेगी

आज मैंने आवाज़ उठाई है, कल सबको उठानी होगी
आज नहीं रोक तो आगे भी ऐसी ही मनमानी होगी
तोड़ दें आज इन कुरीतियों को
जो खिलने नहीं दे रही कोमल कलियों को

वो बेटियां जो सदा समर्पित रहती हैं अपने कर्म, अपने कर्तव्य के लिए
क्या दुनियाँ में थोड़ा सा भी प्यार नहीं हैं उनके लिए
वो प्यार जिसे वो खुद दूसरों पर अर्पित कर देती है
अपना सारा जीवन उन्हीं को समर्पित कर देती है

आज हमें मिलकर कसम लेनी होगी
के अबसे हर बेटी के चेहरे पर मुस्कान रहेगी
मुस्कान जो उसे सम्मान और प्यार देगा
तभी दूर सकेगा जग से इस कुरीति का अँधेरा

                                                                                    -Neha Bakshi


(NoteNo part of this post may be published, reproduced or stored in a retrieval system in any form or by any means without the prior permission of the author.)
© Snehil Srivastava